KORBA:विधायक फूलसिंह राठिया ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए उप संचालक खनिज को पत्र लिखा

कोरबा, 14 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के माण्ड नदी में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने स्वयं निरीक्षण किया और व्यापक पैमाने पर रेत की चोरी होना पाया। उन्होंने उप संचालक खनिज को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन रोकने और सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

माण्ड नदी में भारी मात्रा में रेत बहकर जमा हो गया था, जिसके बाद रेत माफिया सक्रिय हो गए और अवैध रूप से खनन करने लगे। विधायक ने उप संचालक से 3 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। माण्ड नदी में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर विधायक ने स्वयं निरीक्षण किया और पाया कि घाट से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत की चोरी हो रही है। उन्होंने उप संचालक खनिज को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन रोकने के लिए निर्देशित किया गया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक के सख्त लहजे के बाद खनिज विभाग रेत तस्करों पर कार्रवाई करेगी।