KORBA:अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, दिए समाधान

कोरबा, 14 अक्टूबर 2024।अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवेदनों का जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए.

जनदर्शन में ग्राम तिलकेजा के ग्रामीण बसंत राव शिंदे ने पटवारी द्वारा पैसा मांगने और ऋण पुस्तिका नहीं बनाने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदन प्रेषित कर इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जनदर्शन में राजस्व अभिलेख, विद्युत विभाग, ट्राइसाइकल की मांग, जमीन विवाद और अन्य समस्याओं की शिकायतें की गईं। खाद्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, महिला व बाल विकास सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्य बिंदु

  • अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में 50 से अधिक आवेदनों का निपटारा किया।
  • ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
  • जनदर्शन में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]