Vedanta dividend 2024 news:चौथे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट रद्द की, बोर्ड बैठक स्थगित

मुंबई, 13 अक्टूबर। अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए तय की गई रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर को रद्द कर दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 12 अक्टूबर को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक भी रद्द कर दी है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण बोर्ड बैठक का नोटिस वापस लिया जा रहा है और तदनुसार बोर्ड बैठक रद्द कर दी गई है।”

वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 1.04 प्रतिशत बढ़कर प्रति शेयर 497.40 रुपये पर बंद हुए।

इस वर्ष, वेदांता ने अब तक तीन बार डिविडेंड घोषित किया है – मई में 11 रुपये, अगस्त में 4 रुपये और सितंबर में 20 रुपये।

कंपनी के बारे में:

वेदांता लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन और धातु कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी धातु और खनन कंपनियों में से एक है।