ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के अंदर भीड़ के दबाव में एक श्रद्धालु की तबीयत ख़राब हो गई, जिसे एम्बुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
विजय दशमी पर्व और वीकेंड होने के कारण शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिये पहुंचे। मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई। निजी सुरक्षा कर्मियों और पुलिस द्वारा भीड़ को बाहर निकाला जाता रहा। शाम को पानीपत, हरियाणा के 23 वर्षीय श्रद्धालु करन की तबीयत ख़राब हो गई। सांस लेने में समस्या होने पर उनकी बेहोशी की हालात हो गई। उसके साथ आये अन्य श्रद्धालु मंदिर पर मौजूद डॉक्टरों के पास लेकर गये।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली तो सौ शैय्या अस्पताल रेफर कर दिया। मंदिर के पास खड़ी एम्बुलेंस के जरिये श्रद्धालु को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन विभाग में उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
[metaslider id="347522"]