मुरादाबाद,27 फ़रवरी 2025/ फैक्ट्री में काम करने वाली महिला के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया। मुरादाबाद में एक युवक ने अपने साथ काम करने वाली युवती के साथ निकाह करने का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए। आरोप है कि उसके बाद युवती प्रेग्नेट हो गयी ,जब युवती ने युवक से निकाह करने का दवाब बनाया तो ,उसने युवती को जान से मारने की धमकी देकर तथा उसके द्वारा बनाये गये अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
युवती ने बताया कि मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर फैक्ट्री में तालिब नाम का युवक मजदूरी करता था। तभी उसकी जान पहचान तालिब से हुई थी। तालिब ने युवती से निकाह करने के बहाने शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। वह आठ माह तक पीड़िता के साथ रात्रि में उसके घर रहने आता था और शारीरिक संबंध बनाता था ।जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद पीड़िता ने तालिब से निकाह करने की बात कही जिसे सुनकर तालिब ने निकाह करने से मना कर दिया।
साथी उसको धमकी देने लगा कि मैंने तेरी ब्लू फिल्म बना रखी है। और उसे नेट पर अपलोड कर दूंगा और तुझे बदनाम कर दूंगा। 6 फरवरी को करीब 4 बजे फैक्ट्री में काम करने गई तो तालिब ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसको घसीट के गार्ड रूम में ले गया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पांच साथियों के तालिब उस्मान ,वशरूफ अरकान व एक अन्य आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया। इसकी वीडियो बनाई और पीड़िता को डराया धमकाया कि अगर तूने कहीं पर भी हमारी शिकायत की तो हम तेरी हत्या कर देंगे। इस घटना के बाद पीड़िता के शरीर पर कई चोटे आई है।
आरोपियों ने पीड़िता की गला घोटकर हत्या करने का प्रयास भी किया। तालिब और उसके साथियों ने इस घटना को दबाने के लिए पीड़िता का कार से एक्सीडेंट कराने का प्रयास किया। पीडिता घटना की शिकायत करने तालिब के घर गई तो वहां तालिब के घर में मौजूद उसके परिवार की औरतें और तालिब का भाई अरकान ने शिकायत करने के लिए मना किया। पीड़िता ने कहा कि मै रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी । जिसके बाद तालिब का भाई और घर की औरतों ने पीड़िता को गंदी गंदी गाली देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीडिता ने इस घटना की सूचना थाना पाकबड़ा में दी तो भी पीड़िता की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । इसके बाद युवती आज 27 फरवरी को कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई।