कोरबा में त्योहार के मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस अमला मुस्तैद

कोरबा, 11 अक्टूबर: त्योहार के मौके पर सड़कों पर उमड़ रही भीड़ और बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात विभाग ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की कोशिश शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात एएसआई मनोज राठौर, ईश्वरी लहरे और अन्य अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैद हैं।

व्यस्त सड़कों पर दबाव काफी ज्यादा होने के कारण आवागमन में दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि लापरवाह लोगों के कारण व्यवस्था बनाने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

टीपी नगर में पाल्म मॉल के सामने आधी सड़क तक मॉल के संचालक द्वारा लगवाए गए बेरिकेट और घेरा को हटवाने की कार्रवाई की गई। एएसआई मनोज राठौर ने मौके पर पहुंचकर उक्त बेरिकेट को हटवाया। इसके अलावा अन्य सड़कों पर भी व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]