जांजगीर, 11 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जमीन की धोखाधड़ी से लाखों रुपये की ठगी की थी।
मामला यह है कि आरोपी सुरेश महंत और नंदलाल उर्फ आनंदराम कश्यप ने प्रार्थी अनिलदास महंत को शुभकामना सिटी कालोनी में जमीन और मकान बेचने के लिए धोखा दिया। आरोपियों ने जमीन को दिखाने के लिए प्रार्थी को कालोनी के भीतर ले गए और 9 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। लेकिन बाद में पता चला कि जमीन कृषि भूमि थी और आरोपियों ने धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी और साइबर सेल के प्रधान विवेक सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]