कोरबा में दशहरा के अवसर पर पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था..दशहरा को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी

दशहरा को लेकर कोरबा पुलिस द्वारा डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी,300 पुलिस बल के साथ किए गए पुख़्ता इंतज़ाम, ज़िले के सभी प्रमुख दशहरा स्थल में लगायी गई पुलिस ड्यूटी,सुबह 5 से रात 12 बजे तक रहेगा भारी वाहन का आना प्रतिबंधित

कोरबा,11 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। दशहरा त्योहार के अवसर पर कोरबा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 300 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी और कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक और वन कर्मी शामिल हैं।

पुलिस ने डायवर्सन और पार्किंग मैप जारी किया है, जिसमें बड़ी गाड़ियों के लिए सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित मार्ग बताए गए हैं। पार्किंग स्थलों में ब्लूबर्ड स्कूल, कल्पतरू तिराहा, घंटाघर ओपन थियेटर, बुधवारी सर्कस मैदान, जैन चौक पार्किंग, आरामशीन रोड और मल्टी स्टोरी पार्किंग शामिल हैं।

डायवर्सन मार्ग छोटी गाड़ियों और बसों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में यह व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए की गई है।

पार्किंग स्थल

  1. ब्लूबर्ड स्कूल।
  2. कल्पतरू तिराहा।
  3. घंटाघर ओपन थियेटर।
  4. बुधवारी सर्कस मैदान।
  5. जैन चौक पार्किंग।
  6. आरामशीन रोड।
  7. मल्टी स्टोरी पार्किंग।

डायर्वसन मार्ग छोटी गाडियो व बस के लिए

  1. बरबसपुर से बालको, दर्री, कटघोरा होते हुये बिलासपुर मार्ग।
  2. ईमलीडुग्गु रेल्वे स्टेशन, मानिकपुर मार्ग।
  3. गुरूघासीदास तिराहा से मानिकपुर, रेल्वे स्टेशन मार्ग ।
  4. एस.सी.सी. पेट्रोल पम्प से राताखार, प्रगतिनगर, दर्री, कटघोरा मार्ग ।
  5. कोसाबाडी चौक से।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]