जिले के विभिन्न गौठानो में वर्मी खाद का नियमित किया जा रहा निर्माण

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (वेदांत समाचार )। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आगामी विभिन्न फसलो के बेहतर उत्पादन के लिए गोधन न्याय योजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न गौठानो में नियमित रूप से वर्मी खाद का उत्पादन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड गौरेला के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाश कुमार यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरगांव गौठान में अब तक लगभग 713 क्विं. गोबर खरीदी हुई है। देवरगांव गौठान में कृषि विभाग के नोडल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के.पी. गवले के तकनीकी मार्गदर्शन पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरगांव गौठान मे अब तक कुल वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन लगभग 92 क्विं. हुआ है एवं साथ ही लगभग 20 क्विं वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया जा चुका है और आगामी कुछ दिनों में 80 क्विं वर्मी खाद का उत्पादन संभावित है। आगामी खरीफ ऋतु को ध्यान में रखते हुए किसानों से आग्रह है कि वे अपने नजदीकी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से नगद एवं परमिट के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का उठाव करें, जिससे सभी किसानों के फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो और उनकी आमदनी बढ़ सके।