मुंबई में जशप्योर ब्रांड की भारी डिमांड, आदिवासी उत्पादों की लगाई गई स्टॉल

रायपुर, 10 अक्टूबर 2024 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से जशपुर के उत्पादों को मुंबई में भी पसंद किया जा रहा है। स्थानीय आदिवासी स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की स्टॉल लगाई गई हैं।

जशपुर के उत्पाद अपनी शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के कारण उच्च मांग में हैं। इनमें महुआ सिरप, महुआ आधारित चीनी मुक्त च्यवनप्राश, बाजरा पास्ता और छिन्द घास के हाथ से बने टोकरी शामिल हैं।

जिला प्रशासन की इस पहल से जशपुर और जवाहर जिले के आदिवासियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। यह पहल आदिवासी समुदायों को सशक्त बना रही है और उनकी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा दे रही है।