खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की छापमार कार्रवाई, जियो मार्ट सहित कई दुकानों में मिलावट का खुलासा

कोरबा, 10 अक्टूबर 2024 – त्यौहारी सीजन में खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने छापमार कार्रवाई करते हुए जियो मार्ट सहित कई दुकानों में मिलावट और गुणवत्ताहीन सामग्री बेचने का खुलासा किया है। विभाग ने दुकानों में छापा मारकर खाद्य सामग्रियों के नमूने इकट्ठा कर उनकी जांच कराई, जो फेल हो गए।

जियो मार्ट का ऑर्गेनिक बेसन सहित अन्य सामानों के नमूने फेल होने के बाद विभाग दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा, पर्यटन स्थल कॉफी पॉईंट में बिना लाइसेंस के कैफे चलाने का मामला भी सामने आया है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान संचालक आम जनता की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा और दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और ऐसी दुकानों से सावधान रहें, जहां मिलावट और गुणवत्ताहीन सामग्री बेची जा रही हो।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]