कोरबा, 09 अक्टूबर 2024 – कोरबा जिले के बरपाली में नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन माँ मड़वारानी पहाड़ पर स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है। आज लगभग पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ मड़वारानी के सामने मत्था टेककर अपनी मनोकामनाएं मांगी।
सुबह से देर शाम तक लंबी लाइन लगकर श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। माँ मड़वारानी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
माँ मड़वारानी पहाड़ पर नवरात्रि पर्व की झलकियाँ
माँ मड़वारानी पहाड़ पर स्थित मंदिरों में नवरात्रि पर्व के दौरान हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। यह मंदिर क्षेत्र के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है।
माँ मड़वारानी पहाड़ पर श्रद्धालुओं की भीड़
कोरबा जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इसमें परिवहन, भोजन और पेयजल की व्यवस्था शामिल है। माँ मड़वारानी पहाड़ पर नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है।
[metaslider id="347522"]