कोरबा की चारू कँवर ने छत्तीसगढ़ स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया के लिए हुआ चयन

कोरबा,09 अक्टूबर (वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के द्वारा आयोजित आठवीं छत्तीसगढ़ स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कोरबा जिले की चारू सिंह कँवर ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता रवि शंकर यूनिवर्सिटी रायपुर में आयोजित हुई।

चारू कँवर का अब ऑल इंडिया के लिए चयन हो गया है। इससे पहले भी उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पाली की ओर से भी उनका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली आगामी नेशनल के लिए हो गया है।

चारू सिंह कँवर की इस उपलब्धि में कोच सुश्री मोनिका चक्रधारी और सुश्री चंचल डिक्सेना का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा। चारू अपनी माता श्रीमती मधु कंवर और पिता धरम सिंह कंवर, जो व्यवहार न्यायालय पाली में नायब नाजिर के पद पर पदस्थ हैं, को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताती हैं।

चारू कँवर की इस उपलब्धि से कोरबा जिले का मान बढ़ा है। उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।