कोरबा में डीजल चोरी पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 245 लीटर डीजल जप्त

कोरबा,08 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 245 लीटर डीजल जप्त किया और फ़रार आरोपियों की पतासाज़ी की जा रही है।

दीपका पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस को आता देख चोर भाग गए, लेकिन मौक़े से चोरी किया गया डीजल जप्त कर लिया गया।

कोरबा पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा और दर्री नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। दीपका पुलिस ने लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी और नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। दीपका पुलिस की इस कार्रवाई से डीजल चोरी करने वालों में खलबली मच गई है।

दीपका पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।