छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सड़क न होने से छात्र का शव 7 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा

सरगुजा,07अक्टूबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को खाट पर रखकर 7 किलोमीटर पैदल चले, क्योंकि गांव तक सड़क नहीं है।

मृत छात्र यशपाल तिग्गा (18) कक्षा 12वीं का छात्र था। उसे पहले से स्वास्थ्य समस्या थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजन शव को पटकुरा तक वाहन से लाए, लेकिन वहां से घटोन गांव तक पैदल ही खाट पर ले जाना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक सड़क नहीं होने से उन्हें पैदल चलना पड़ता है। इससे पहले भी एक बीमार व्यक्ति को पैदल ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की है।

जनपद के CEO वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि वनमार्ग में सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन ग्रामीणों को परेशानी होना स्वभाविक है।

मुख्य बिंदु:

  • सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में छात्र की मौत
  • शव को 7 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा
  • गांव तक सड़क नहीं है
  • ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग की
  • वनमार्ग में सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता है