अब रविवार को भी अनलॉक रहेगा जिला, सप्ताह के अन्य दिनों की तरह दुकानें खोलने की रहेगी छुट…SDM ने दी जानकारी

जांजगीर-चांपा, 5 जून (वेदांत समाचार) जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को भी अन्लाक रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार द्वारा गत 31 मई को जारी आदेश क्रमांक-0469/2021 के अनुसार रविवार को भी जिले के अंतर्गत (जिला प्रशासन द्वारा समय -समय में घोषित कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर) सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट/सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी/बाजार (जिले के अंतर्गत लगने वाले समस्त साप्ताहिक हाट बाजार बंद रहेंगे), अनाज, मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, ई-कॉमर्स, पार्क एवं जिम सायं- 6 बजे तक खुले रहेंगे।


इसी प्रकार उक्त जारी आदेश के अनुसार अन्य ब्यावसायिक प्रतिष्ठान, गतिविधियां, होटल आदि आदेश में उल्लेखित नियमों, निर्देशों और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति होगी। उक्ताशय की जानकारी एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान ने दी।