हरदीबाजार, 04 अक्टूबर – मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार द्वारा 16वें वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष भी समिति ने आकर्षक पंडाल बनाया है, जो प्रत्येक वर्ष की भांति नए स्वरूप में तैयार किया गया है।
नवरात्रि के नौ दिनों तक समिति विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें रंगोली, डांस प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य, रामायण गायन, जसगीत और जसजागरण (आर्केस्ट्रा) शामिल हैं। प्रत्येक दिन सुबह-शाम महाआरती और सांय को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
समिति ने कोरोना काल में भी और वर्तमान में शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र के लोगों से महाआरती, अन्य आयोजनों, प्रसाद भंडारे में शामिल होने का आग्रह किया है। श्रद्धालु पूरे नौ दिन मां की भक्ति सेवा में समर्पित रहेंगे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]