बालकों में कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल में दशहरा उत्सव का आयोजन

कोरबा, 04 अक्टूबर – कोरबा जिले के बालकों नगर के कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल में दशहरा पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न गरबा गानों पर सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया।

स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुमा जोसेफ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रामायण के सुंदरकांड का एक दृश्य प्रस्तुत किया। इस दृश्य में हनुमान जी का लंका आगमन, माता सीता की खोज, लंका आक्रमण, रावण वध तथा माता सीता की वापसी का दृश्य दिखाया गया।

बच्चों ने सारा दृश्य बड़े ही मनमोहन तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया। इसके अलावा, बच्चों ने एक साथ मिलकर गरबा नृत्य प्रस्तुत कर दशहरा के महत्व को समझाया। दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, और इस त्यौहार को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

इस तरह के आयोजन से बच्चे भारत की संस्कृति, त्योहार, परंपरा इत्यादि से भली भांति परिचित होते हैं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।