शारदीय नवरात्रि पर कील के खाट पर लेटकर माता की सेवा में लगी ईश्वरी चौहान

विनोद उपाध्याय

कोरबा, 04 अक्टूबर (वेदांत समाचार) I छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हरदी बाजार ग्राम के गांव में माता की अनोखी भक्ति देखी गई। आश्रित ग्राम नेवसा में निवासी छोटेलाल चौहान की पत्नी श्रीमती ईश्वरी चौहान ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर एक अनोखी भक्ति का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कील के खाट पर लेटकर ज्योति और जवारा जलाकर माता भगवती की सेवा में लगी हुई हैं। ईश्वरी चौहान का कहना है कि माता जी के सपने आने के बाद यह दूसरी बार है जब वह कील के खाट पर लेटकर माता की सेवा कर रही हैं।

उनके पति छोटेलाल चौहान और परिवार के सदस्यों सहित ग्रामवासी भी माता की सेवा में लगे हुए हैं। इस दौरान रोजाना भजन कीर्तन और जस गीत आयोजन किया जा रहा है। ग्राम नेवसा और आसपास के ग्रामवासी माता रानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

ईश्वरी चौहान की भक्ति और समर्पण को देखकर सभी लोग प्रेरित हो रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने ईश्वरी चौहान की भक्ति की सराहना की और माता भगवती से उनके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]