कोरबा 4 जून (वेदांत समाचार) सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश सरकार लगातार पेट्रोल डीजल पर बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेश आक्रमणता दिखाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है तथा महंगाई के लिए कोश रही है प्रदेश सरकार पहले पेट्रोल डीजल पर प्रति लीटर ₹40 की कमाई कर रही है तो पेट्रोल -डीजल के महंगाई के लिए केंद्र सरकार ही दोषी क्यों?
सिन्हा ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार महंगाई रोकने के लिए जमाखोरों, मिलावटखोरों व नकली सामानों को बेचने वालों पर कोई कठोर कानून ना बनाकर महंगाई का कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों पर मेहरबान है न तो कहीं छापामारी हो रही है ना मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही हो रही है फिर महंगाई बढ़ने के लिए केवल केंद्र पर दोषारोपण करना कहां तक उचित है प्रदेश सरकार पहले अपने दायित्व का सुचारू रूप से जनहित में निर्वाहन करें इसके बाद अगर महंगाई बढ़ती है तो केंद्र सरकार पर दोषारोपण करना उचित होगा लेकिन प्रदेश सरकार जमाखोरों के विरुद्ध करवाई नहीं करती तथा पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ₹40 टैक्स ले रही है क्या यह ₹40 प्रति लीटर टैक्स लेना छत्तीसगढ़ सरकार के लिए उपलब्धि है क्या प्रदेश सरकार डीजल पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹20 कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देगी?
[metaslider id="347522"]