बिजनौर, 04 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कुट्टू का आटा खाने के बाद लगभग 150 लोग बीमार हो गए। उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या हुई है। कुछ गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सैंपल लैब में भेजे गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को कुट्टू का आटा खाने से बचने की सलाह दी है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
मामले की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]