नईदिल्ली : कानपुर टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट का पासा पलट दिया. भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बाकी काम को अंजाम दिया. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रमक खेल पर बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए आक्रमण का मतलब एक्शन है. हमारी टीम ने जिस तरह आक्रमक बल्लेबाजी की, उसका मतलब रिएक्शन बिल्कुल नहीं है… हमने जिस तरह बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी की फिर फील्डरों को लगाया, मेरे लिए यह आक्रमण है. कानपुर टेस्ट में लगातार बारिश की वजह से मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आक्रमक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच में जान फूंक दी. इसके बाद भारतीय टीम ने पांचवें दिन 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया.
बताते चलें कि कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 233 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को दूसरी पारी में 95 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
[metaslider id="347522"]