मां बम्‍लेश्‍वरी दर्शन : नवरात्रि में डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी यह ट्रेनें, देखें लिस्ट…

रायपुर, 03 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के मौके पर गुरूवार तीन से 12 अक्टूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों को रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। डोंगरगढ़ स्टेशन में लंबी दूरी की दस एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया है। वहीं रद तीन मेमू ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है और चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया गया है।

इन दस ट्रेनों का स्‍टॉपेज

डोंगरगढ़ स्टेशन में बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस,बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस,चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस,रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टापेज रेलवे ने दिया है।

वहीं आज बुधवार से 12 अक्टूबर तक तीन मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर कर दिया है। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर और गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

वहीं बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे।


पटरी पर दौड़ने लगी नौतनवा, नर्मदा समेत 16 ट्रेनें

बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम करने रेलवे ने 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को पिछले दिनों रद किया था। इनमें से 16 ट्रेनों को रिस्टोर कर चलाने की घोषणा करने से यात्रियों को राहत मिली है।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम गुरूवार तीन अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच गरीब रथ, नौतनवा समेत 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को 13 दिनों के लिए रद करने के साथ ही बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दोनों तरफ से परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। अब रद ट्रेनों में से 16 ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर कर दिया गया है। पूर्व में रद की गई बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।

इसी तरह से इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 11 अक्टूबर, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर,दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर,अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 12 अक्टूबर, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 11 अक्टूबर और चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।