रायपुर का पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र बना टूटते परिवारों को जोड़ने वाला केंद्र

काउंसलिंग बाद परिवारों में खुशियां लौटी और प्रभावित बच्चों को मिली राहत। विभिन्न क्षेत्रों के स्वमसेवी काउंसलरों की भूमिका बेहद सराहनीय

रायपुर, 02 अक्टूबर। परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक एवं घरेलु मामलो के सम्बन्ध में महिला थाना में प्रतिदिन सैकड़ों आवेदन प्राप्त होते है और पारिवारिक मामले बहुत ही संवेदनशील होते है। एसएसपी रायपुर डॉ. संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी IUCAW ममता देवांगन, डीएसपी IUCAW ललिता मेहर के निर्देशन में प्रतिदिन ऐसे मामलो की महिला थाना के परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा विधिवत कॉउंसलिंग करायी जाती है। वर्तमान में परिवार परामर्श केंद्र में 22 कॉउंसलर अपनी सेवाएं दे रहे है जिनके प्रयासों से सैकड़ो परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है।

इस वर्ष माह जनवरी से अगस्त तक महिला थाना रायपुर में कुल 1656 शिकायत लिखित में प्राप्त हुए, प्रकरणनुसार जिसमे 718 शिकायतों में दोनों पक्षों को बुलाकर सफल कॉउंसलिंग कराई गई। इसमें ऐच्छिक काउंसलरों की भूमिका बहुत ही सराहनीय हैं, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों से है।

महिला थाना में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में सफल हुए कुछ प्रतीकात्मक प्रकरणों की जानकारी निम्न है:

  1. आवेदिका सीमा श्रीवास्तव पति राकेश श्रीवास्तव साकिन फारेस्ट कॉलोनी पंडरी रायपुर में निवासरत है। आवेदिका एवं अनावेदक की शादी वर्ष 2004 में सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। पारिवारिक कारणों को लेकर पति पत्नी में आये दिन वाद विवाद, लड़ाई झगडा, मारपीट एवं मुख्य विवाद का कारण अनावेदक पति का मानसिक रूप से अत्यंत संकीर्ण होना एवं शराब के नशे में आवेदिका एवं बच्ची को भी मारपीट करने से तंग आकर आवेदिका द्वारा अपने पति राकेश श्रीवास्तव पिता ब्रिज बिहारी श्रीवास्तव साकिन फारेस्ट कॉलोनी पंडरी रायपुर के विरुद्ध शिकायत आवेदन महिला थाना रायपुर में दी थी। अभियान निजात के तहत शराब कम करने की अलग से काउंसलिंग हुई। विवाद पर विधिवत तीन कॉउंसलिंग कराई गयी। कॉउंसलिंग सफल रहा। अनावेदक वर्तमान में कंप्यूटर कार्य कर रहा है एवं शराब सेवन भी कम कर दिया है। छोटी बच्ची को भी राहत मिली। परिवार में आपसी सामजस्य बनाकर प्रेमपूर्वक साथ में रह रहे है।
  2. रिया सिन्हा पति रूपम सिन्हा उम्र 27 साल साकिन सुभाष चौक बीरगांव रायपुर में निवासरत है। वर्ष 2021 में सामाजिक रीती रिवाज से विवाह हुआ।
    विवाह के तीन माह बाद ही सास एवं पति द्वारा प्रताड़ित करने की बात पर महिला थाना में शिकायत किया गया था। अनावेदक पति एवं सास को महिला परामर्श केंद्र बुलाकर समझाइस दी गयी जिसके बाद वर्तमान में आवेदिका अपने पति एवं सास के साथ शांति से जीवन यापन कर रही है।
  3. काल्पनिक नाम राधा रानी पति राम कुमार उम्र 28 साल पता अश्वनी नगर जगन्नाथ मंदिर के पीछे लाखे नगर रायपुर द्वारा अनावेदक पति राम कुमार एवं ससुराल वालो के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर दोनों पक्षों की कॉउंसलिंग करके समझाईस दी गयी। दोनों पक्ष वर्तमान में प्रेमपूर्वक साथ में रह रहे है।
  4. काल्पनिक नाम रवीना देवी पति रवि कुमार साकिन टाटीबंध रायपुर ने बताया की एक वर्ष पूर्व ही उसका प्रेम विवाह हुआ था। प्रेम विवाह के चलते नाराजगी के कारण ससुराल वालो के द्वार्रा प्रताडित करने की बात पर महिला थाना में शिकायत आवेदन दिया गया था आवेदिका के शिकायत पर तीन कॉउंसलिंग कराई गयी जिसमे कौंसलर व थाना प्रभारी के प्रयास से दोनों पक्षों का समझौता कराया गया। वर्तमान में टाटीबंध के पास किराये के मकान में पति पत्नी प्रेमपूर्वक रह रहे है।
  5. काल्पनिक नाम रश्मि बाई पति उमेश कुमार साकिन चंगोरा भाठा अशोका मार्ट के बाजु में रायपुर में निवासरत है। आवेदिका एवं अनावेदक की शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी विगत दो वर्षो से अनावेदक द्वारा आये दिन छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा की बात पर लिखित शिकायत महिला थाना रायपुर में दिया गया था जिसमे परामर्श केंद्र के कौंसलर द्वारा विधिवत कॉउंसलिंग की गयी दोनों पक्षों को समझाया गया। वर्तमान में अनावेदक ढाबा संचालक का कार्य कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है एवं सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहा है।