मानिकपुर में ठेका श्रमिक की कोविड-19 से मृत्यु पर 15 लाख का भुगतान

कोरबा 4 जून (वेदांत समाचार) कोल इंडिया द्वारा अपने किसी भी कर्मचारी या ठेका श्रमिको की मृत्यु कोविड – 19 के संक्रमण के कारण होने पर उनके आश्रित को 15 लाख की सहायता राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. एस ई सी एल मानिकपुर में कार्यरत ठेका कंपनी मां पितांबरा कॉल कैरियर प्राइवेट लिमिटेड में ड्राइवर के पद में कार्यरत स्व. राधेश्याम यादव जो भिलाई बस्ती निवासी था जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण न्यू कोरबा हॉस्पिटल में दिनांक 16 मई को हो गई थी आज दिनांक 4 जून 2021 को मात्र 15 दिवस के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करते ही त्वरित कायवाही करते हुए मृतक की पत्नी श्रीमती लक्मिन बाई को परिवार की उपाथिति में एसईसीएल एवं मां पीतांबरा कॉल कैरीयस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 15 लाख रुपए का अनुग्रह चेक प्रदान किया गया किया गया.


इस अवसर पर एसईसीएल के अधिकारी विनोद सिंह (उप प्रबंधक कार्मिक ) सुरेश कुमार (उप प्रबंधक कार्मिक) आशुतोष मिश्रा , किशोर सिन्हा जी, अविंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील नेहरा, विनोद बुरा, संजय मायरा, देवाशीष रॉय ,लकी सिद्धू ,किशोर दास एवं राजू ठाकुर, महाप्रबंधक की तरफ से उपस्थित रहे इस अवसर पर मां पीतांबरा कॉल कैरियर के कर्मचारियों को मास्क का वितरण भी किया गया एवं कोविड-19 से बचाव हेतु सुझाव दिए गए.