कोरबा,01अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा लखनपुर ग्राम में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता रैली निकाली गई और गीला-सुखा कचरे के निपटान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस एस पोर्ते ने की, जबकि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गौतम भास्कर और डॉ आशीष केरकेट्टा मुख्य वक्ता रहे। बालक-बालिका वॉलिंटियर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम में NSS वॉलिंटियर्स द्वारा लखनपुर ग्राम के कृषि फार्म में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान गीला-सुखा कचरे के निपटान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया और पॉलिथीन मुक्त करने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अकांक्षा पाण्डेय ने आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना था।
[metaslider id="347522"]