कोरबा में अजगर और साँप का रेस्क्यू: जितेंद्र सारथी का साहस

कोरबा, 30 सितंबर 2024 (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में गेवरा बस्ती में एक घर में अजगर घुसने से अफरा तफरी मच गई। रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और लोगों को राहत दिलाई।

अजगर का रेस्क्यू

रात 10 बजे घर में अजगर घुसने की सूचना मिलने पर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई की। अजगर को घर में सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया और बोरे में बंद कर दिया गया।

साँप का रेस्क्यू

इसके बाद, प्रेम नगर में संतोष पाल और कादिर खान ने जितेंद्र सारथी को सूचना दी कि एक काले पीले रंग का साप जेसीबी गाड़ी के पास बैठ गया है। जितेंद्र सारथी ने तत्काल कार्रवाई की और पांच फ़ीट लंबे अहिराज को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि उनकी टीम को लोगों तक पहुंचना और उनकी जान बचाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि खराब सड़कों के बावजूद वे अपने काम को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया

लोगों ने जितेंद्र सारथी के साहस और उनकी टीम की कार्रवाई की सराहना की और धन्यवाद दिया।