सिद्धिविनायक अस्पताल की बड़ी उपलब्धि: दिव्यांग बच्चे को दी नई जिंदगी

कोरबा,30 सितंबर (वेदांत समाचार)। कोसाबाड़ी स्थित सिद्धिविनायक अस्पताल में एक 6 वर्षीय दिव्यांग बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया। बच्चा जन्म से ही बाएं हाथ और पैर से दिव्यांग था।

अस्पताल के निदेशक डॉ. शतदल नाथ ने बताया कि बच्चे के मांसपेशियों में संकुचन और ऐंठन के कारण वह अपने हाथ-पैर नहीं हिला पाता था। डॉ. नाथ और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और बच्चे के हाथ-पैर पूरी तरह से सीधे कर दिए गए।

फिजियोथेरेपी की मदद से बच्चा अब चलने-फिरने और दैनिक कार्य करने में सक्षम हो गया है। डॉ. नाथ ने अपनी टीम और अपनी मां श्रीमती सती नाथ के आशीर्वाद को इस सफलता का श्रेय दिया।

इस सफल ऑपरेशन से बच्चे और उसके परिवार को नई उम्मीद मिली है। सिद्धिविनायक अस्पताल की यह उपलब्धि एक बड़ी सफलता है और यह अस्पताल की विशेषज्ञता और सेवा को दर्शाती है।