पितृ भोज के बाद उल्टी-दस्त से 72 ग्रामीण बीमार, 2 की हालत गंभीर

बालोद 30 सितंबर (वेदांत समाचार)। जिले के डौंडीलोहरा ब्लॉक के ग्राम खामभाट में पितृ भोज के बाद उल्टी-दस्त की चपेट में आकर 72 ग्रामीण बीमार हो गए। इनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं। दो ग्रामीणों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पितृ भोज के लिए एकत्रित हुए थे। भोजन करने के कुछ समय बाद ही उनमें उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाया है और प्रभावितों का उपचार जारी है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ग्रामीणों ने खेत के पास लगे बोरवेल का पानी पिया था, जिसके बाद यह समस्या उत्पन्न हुई। फिलहाल पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।