दशहरा और नवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने की बैठक

जांजगीर-चाम्पा, 29 सितंबर । जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने आगामी दशहरा और नवरात्रि पर्व तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की।

बैठक में थाना प्रभारी नवागढ़ निरी भास्कर शर्मा ने ग्राम कोटवारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी असमाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर हुल्लड़बाजी करता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। तहसीलदार नवागढ़ की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में ग्राम कोटवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दशहरा और नवरात्रि के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जनता से भी सहयोग करने की अपील की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]