क्या टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की होगी वापसी? सामने आई बड़ी जानकारी

नईदिल्ली : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रेड बॉल फॉर्मेट में जल्द वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हार्दिक पांड्या आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2018 में खेले. इस तरह तकरीबन पिछले 6 सालों से हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं होगी!

ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन भारतीय फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. साथ ही कयास लग रहे थे कि हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा अपडेट दिया है. भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान पार्थिव पटेल ने कहा कि हार्दिक पांड्या पर रणजी ट्रॉफी खेलने का दबाव था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके. साथ ही उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या क्यों टेस्ट फॉर्मेट में वापसी क्यों नहीं करने जा रहे हैं?

‘टेस्ट फॉर्मेट के लायक नहीं है हार्दिक पांड्या का शरीर…’

पार्थिव पटेल ने कहा कि हार्दिक पांड्या का शरीर 4-5 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए साल 2022 में हार्दिक पांड्या की सर्जरी हुई थी. इसके बाद लंबे वक्त तक हार्दिक पांड्या को मैदान से दूर रहना पड़ा था. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या एंकल इंजरी का शिकार हो गए थे. इस इंजरी के बाद हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]