बृजबिहारी मिश्र ने खीची छायाचित्रों के संग्रह की एकल प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई 28 सितंबर (वेदांत समाचार)। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के अवसर पर, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीओसीसीडी विभाग के कार्मिक  बृजबिहारी मिश्र द्वारा खीची गई छायाचित्रों के संग्रह की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में 26 सितम्बर से 28 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 सितम्बर को मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कोक ओवन्स एवं कोल केमिकल्स विभाग, बीएसपी) डॉ तरूण कनरार द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बिरजू पासवान, महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसम्पर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक (टीएसडी) विष्णु पाठक, महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसम्पर्क) सौमिक डे, महाप्रबंधक (कांट्रेक्ट सेल) रेनू गुप्ता, उप-महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अनन्य शर्मा, उप-महाप्रबंधक (ए एंड डी) नीरजा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (डब्ल्यू एम डी) सुधीर, सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी) सचिन सहित बीएसपी के पूर्व अधिकारी ब्रिजेश उपाध्याय उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त बृजबिहारी मिश्र और उनके परिवार जन, आर्ट्स क्लब के सचिव एस डी बर्मन, आर्ट्स क्लब के सदस्य एस के नंदी, फोटोग्राफर ईश्वर कुमार पटेल सहित इस्पात नगरी के अन्य वरिष्ठ कलाकार एवं पर्यटन प्रेमी, फोटोग्राफी प्रेमी तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ तरूण कनरार ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। आगंतुक पुस्तिका में डॉ तरूण कनरार ने लिखा कि प्रदर्शनी में लगे हुए छायाचित्र, बृजबिहारी मिश्र द्वारा की गई उत्कृष्ट फोटोग्राफी को प्रदर्शित करती है। जिसमें हिमालय की ओजस्वी सुंदरता देखने को मिलती है। हम उनके आगे के एक्सप्लोरेशन के लिए उन्हें शुभकामनायें देते हैं। हम सभी आगे भी उनके फोटोग्राफी से लाभान्वित होंगे।

बृज बिहारी मिश्र द्वारा ली गई फोटो में हिमांचल, उत्तराँचल और मेघालय के पर्यटन और दार्शनिक स्थलों की मनोरम झलक देखने को मिला। बृजबिहारी मिश्र को पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, बाइक राइडिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्विमिंग में विशेष रूचि है। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने इन सुन्दर दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया, जिसकी झलक इस प्रदर्शनी में देखी जा सकती है। प्राकृतिक दृश्यों की सुंदरता को दर्शाती हुई इस प्रदर्शनी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी 28 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन सध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी। मिश्र ने मोटरसाइकिल से भिलाई से मनाली के रास्ते विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड खारदुंगला तक की दो बार यात्रा की है।

उन्होंने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ, डलहौजी, सरपास, सरकुंडी, संडकफू-गुरुदम, वैली ऑफ फ्लावर्स, कश्मीर ग्रेट लेक ट्रेक, केदारकांठा ,डेजर्ट ट्रेक जैसलमेर, विंटर ट्रेक गोवा आदि की ट्रेकिंग भी की है। मिश्र ने सतोपंथ-स्वर्गरोहिणी, मणिमहेश, गोमुख-तपोवन, आदिकैलाश, ॐ पर्वत सहित यमनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, बाबा केदारनाथ, बद्रीविशाल, अमरनाथ सहित कई अन्य दुर्गम धार्मिक यात्राएं की है।