KORBA:नगर निगम की अनोखी पहल, कबाड़ से बनी मिकी माउस और घरेलू सामग्री बनी आकर्षण का केंद्र

KORBA: In a creative move, the Municipal Corporation launches an innovative project, transforming scrap into art; Mickey Mouse sculpture crafted from waste materials and household items becomes a crowd-puller.

कोरबा,28सितम्बर (वेदांत समाचर)। कोरबा नगर निगम ने शहर के विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन में एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई है, जहां कबाड़ से बनी मिकी माउस, गमले, चेयर, डायनिंग टेबल और हैंगिंग फ्लावर पॉट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि निगम के कर्मशाला में पुरानी स्क्रेप सामग्री, वाहनों के पुराने टायर, ट्यूब, सीट, एंगल, टिन आदि से इन वस्तुओं का निर्माण किया गया है। सहायक अभियंता विपिन मिश्रा की देखरेख में यह प्रदर्शनी लगाई गई है।

यह पहल न केवल कूड़ा-कचरा प्रबंधन में मदद कर रही है, बल्कि लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल रही है कि वे अपने घरों में पड़े कबाड़ को उपयोगी वस्तुओं में बदल सकते हैं।