निजात अभियान में बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में 3 पुरुष, 1 महिला गिरफ्तार

रायपुर, 27 सितंबर (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत थाना गंज क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे फाफाडीह के पास गांजा तस्करी के आरोप में तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 07 किलो 400 ग्राम गांजा और चार मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 1,48,000 रुपये है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

देवराज नाईक (30 साल), पिता रामचंद्र नाईक, निवासी कुटेरकोटा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहांडी, उड़ीसा
राजेश नाईक (23 साल), पिता चिंगरी नाईक, निवासी कुटेरकोटा, थाना एम रामपुर, जिला कालाहांडी, उड़ीसा
नानू तांडी (50 साल), पिता भागीरथी तांडी, निवासी मोतीलाल नगर, पटेल किराना स्टोर्स के पीछे, कोटा, थाना सरस्वती नगर, रायपुर
श्रीमती उमा वर्मा (30 साल), पति राकेश वर्मा, निवासी ग्राम कठिया, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर, हाल आशीष साहू का मकान, प्रेमनगर, गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, रायपुर

आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर केंद्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया है।

रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और इस अभियान के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]