Big Breaking : लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ अव्वल, नीति आयोग ने जारी की रैंकिंग

रापयुर। एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का डंका बजता दिख रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी रैकिंग रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है। लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ को देश में प्रथम स्थान मिला है।

केंद्र सरकार की थिंक टैंक समूह यानी नीति आयोग ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-2021 की रैंकिंग को जारी कर दिया है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल के सूचकांक में केरल पहले स्थान पर रहा, वहीं बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। पिछली बार की रैंकिंग में भी केरल टॉप पर ही था।

नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैंकिंग की जाती है। केरल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना 2019 में जारी दूसरे सूचकांक के अनुसार एसडीजी हासिल करने की दौड़ में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थे। बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय अंतिम स्थान पर थे।