NTPC लारा द्वारा छत्तीसगढ़ के जूनियर और सीनियर लैक्रोस टीम के खिलाड़ियो का सहयोग

रायगढ़,27 सितंबर (वेदांत समाचार)। NTPC लारा द्वारा छत्तीसगढ़ के लैक्रोस टीम को खेल सामाग्री एवं ट्रेक शूट का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ की लाक्रोस टीम आगरा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रहे है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 4 टीम में कुल 48 खिलाड़ीयों का जत्था सामील होंगे l जूनियर लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप के लिए पुरुष एवं महिला के दो टीमें तथा सीनियर लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप पुरुष एवं महिला के दो टीमें भाग लेंगे l

उक्त चारो टीमों के भाग लेने के लिए उनके आवश्यक खेल सामग्री तथा यूनिफ़ोर्म किट के रूप मे स्पोर्ट्स ट्रेकसूट का वितरण एनटीपीसी लारा द्वारा राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ओ&एम), जाकिर खान, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा एनटीपीसी लारा के अन्य अधिकारियों की उपस्थिती में सभी प्रतिभागियों को वितरित किया गया l

उक्त खेल का आयोजन दिनांक 27th से 29th सितंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश लैक्रोस एसोशिएशन और लैक्रोस एसोशिएशन इंडिया की मेजबानी में आगरा (यू. पी.) में होने जा रहा है l इस खेल में छत्तीसगढ़ के चार टीमें भाग लेंगे जिसमे एनटीपीसी लारा क्षेत्र के अधिकतम खिलाड़ी शामिल है l

महाप्रबंधक (ओ&एम) द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स ट्रेकसूट वितरण करने के पश्चात उन्हे इस खेल में विजयी होने तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी साथ ही छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्हे प्रेरित किए l