स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर ने आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

जांजगीर चांपा 26 सितम्बर 2024:कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्वाचक नामावली हेतु प्रशिक्षण दिया गया।कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदाता सूची शुद्व एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने कहा। प्रशिक्षण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को मतदाता सूची तैयार करने की संपूर्ण प्रक्रिया अद्यतन नियम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारियों को पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के वैधानिक प्रावधान, अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति, कर्तव्य एवं उसके प्रशिक्षण, निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु प्रक्रिया तथा प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं मुद्रण के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]