CG Breaking:मड़वा संयंत्र के इकाई दो ने 150 दिन निरंतर विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

23 सितंबर को स्थापित हुआ नया कीर्तिमान, इससे पहले 100 दिन निरंतर संचालन का था रिकार्ड

जांजगीर, 25 सितंबर 2024 – छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा अपने कीर्तिमान के एक पायदान और ऊपर पहुंच गया है। विद्युत संयंत्र के 500 मेगावाॅट की इकाई क्रमांक दो ने निरंतर 150 दिन तक निर्बाध विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। यह इकाई 26 अप्रैल 2024 से निरंतर विद्युत उत्पादन पर बना हुआ है। इससे पहले इस इकाई ने  इसी वर्ष 4 अगस्त को 100 दिवस तक निरंतर विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया था।


अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की आधुनिक दो विद्युत इकाइयां संचालित हैं। एबीवीटीपीएस के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बताया कि विद्युत संयंत्र लगातार रिकार्ड कायम कर रहा है। इसके पहले इकाई क्रमांक एक ने 178 दिन तक लगातार सर्वाधिक लंबे अवधि तक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड भी बनाया है। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में  विशिष्ट तेल खपत में कमी दर्ज की गई  है। वर्तमान में विद्युत संयंत्र में विशिष्ट तेल खपत 0.066 मिली. प्रति यूनिट है। यह भी उल्लेखनीय है कि विद्युत संयंत्र ने बीते 16 फरवरी 2024 को 44 दिन पहले ही 6429.74 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया था।

जबकि विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7388.541 मिलियन यूनिट सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। कार्यपालक निदेशक एस.के बंजारा ने इस सफलता का श्रेय अपने अभियंताओं व कर्मचारियों की मेहनत को दिया है। श्री बंजारा कहते हैं कि इसी उत्साह एवं विश्वास के साथ पाॅवर कंपनी की प्रगति के लिए उनकी टीम निरंतर प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त व सतत प्रयास का ही नतीजा है कि विद्युत संयंत्र निर्बाध गति से निरंतर विद्युत उत्पादन कर रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]