कोरबा। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग,कोरबा के द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह में विविध गतिविधियों के माध्यम से बच्चों औऱ उनके पालकों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज मंगलवार को कोरबा शहरी परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों में पालकों को स्थानीय स्वदेशी खिलौने बनाकर पालकों एवं बच्चों को उसके महत्व को समझाया गया। बच्चों को बताया गया कि मिट्टी से निर्मित होने वाले स्थानीय खिलौने बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और बच्चे उसमें बहुत ज्यादा रुचि लेते हैं। ऐसे खिलौनों से सुरक्षा भी बनी रहती है और वातावरण में डिस्पोज करने में भी यह खिलौने बहुत ही आसान होते हैं। बच्चों और उनके पालकों को मोबाइल के दुष्परिणाम बताते हुए जागरूक किया गया कि परम्परागत देशी खेलों के प्रति ध्यान दें ताकि अपनी परंपरा, खेल संस्कृति और मिट्टी से जुड़े रहें। इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह से खुद ही मिट्टी के खिलौने बनाकर दिखाए।
[metaslider id="347522"]