चौपाटी गरीब व्यवसायियों को भी छूट मिले – सिन्हा

कोरबा 1 जून (वेदांत समाचार) ।जिला व्यवसायी सप्ताहिकी बाजार संघ के सचिव व जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के आजीवन सदस्य विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरबा में प्रशासन आम जनता के सहयोग से कोरोना की गति धीमी हो रही है जिसके चलते प्रशासन द्वारा शनै शनै व्यवसायिक गतिविधियों में छूट दे रही है जो स्वागतेय है।


सिन्हा ने आगे बताया कि आज माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा रेस्टोरेंट होटल व बार खोले जाने के लिए रात्रि 10:00 बजे का समय निर्धारित किया है कोरबा जिले में एकमात्र चौपाटी घंटाघर के ऐसे व्यापारी हैं जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं और उनका व्यवसाय संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर 9:00 बजे तक खत्म होता है प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मजबूर गरीब व्यवसाई जिनका लॉकडाउन के चलते स्थिति काफी दयनीय हो गई है तथा उनके परिवार के समक्ष भरण पोषण में संकट उत्पन्न हो गई है उनका दिन में व्यवसाय नहीं हो पाता है ।

इसलिए प्रशासन उनके लिए भी यानी घंटाघर चौपाटी के गरीब व्यवसायियों के लिए संध्या 6:00 बजे से 9:00 बजे तक समय निर्धारित कर उनकी भी रोजी रोटी चलाने के लिए प्रशासन ध्यान दें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]