मानिकपुर माइन ने कोरोना संक्रमण में भी कोल उत्पादन लक्ष्य पूरा किया

कोरबा 1 जून ( वेदांत समाचार ) मानिकपुर माइन ने विपरीत परिस्थितियों में जब कॅरोना संक्रमण अत्यधिक था औऱ जिले में लॉक डाउन लगा दिया गया था वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम दो माह में कोल उत्पादन लक्ष्य हासिल किया अप्रेल माह में लक्ष्य 3.58 लाख टन पर उत्पादन 4.10 लाख टन किया एवं मई माह में लक्ष्य 3.77 लाख टन की जगह उत्पादन 4.98 लाख टन किया अब तक उत्पादन लक्ष्य से 1.73 लाख टन अधिक उत्पादन दर्ज किया गया ,एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक एन के सिंह ने मानिकपुर की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोविड 19 संक्रमण के कारण जब श्रमिको की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण रही हो और जिले में लॉक डाउन लगा दिया गया था हमे न्यूनतम मैनपावर के साथ जिला प्रशासन के सभी निर्देशो का पालन करते हुए निरंतर कोयला उत्पादन करना था मानिकपुर द्वारा कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करना गर्व की बात है

मानिकपुर के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो एवं श्रमिक प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने वित्तिय वर्ष में अभी तक 8.18 लाख टन कोल् डिस्पैच किया एवं 23.15 लाख क्यूबिक मीटर ओ बी आर भी किया जबकि लक्ष्य 21.50 लाख क्यूबिक मीटर ही था और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व् लगन का परिणाम है उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में श्रमिक प्रतिनिधीयो के साथ साथ ठेका श्रमिको की भूमिका भी महत्वपूर्ण है सभी बधाई के पात्र है

मानिकपुर के प्रबंधक एच के प्रधान ने भी सभी को बधाई दी और कहा कि इन दो माह में कॅरोना महामारी एवं लॉक डाउन की बाधायें भी आई मगर टीम भावना से काम करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने लक्ष्य पाया ,केंद्रीय चिकित्सालय की टीम डॉ अनिल अरोरा के मार्गदर्शन में चिकित्सालय के साथ साथ,मानिकपुर खदान के प्रवेश द्वार पर ही 752 श्रमिको का कोविड- 19 का टेस्ट किया गया जिसमें 28 श्रमिक की रिपोर्ट पोसिटिव आई जिन्हें समय से चिकित्सा प्रदान कर क्यारटीन कर अन्य श्रमिको को संक्रमण से बचाया गया माइनिंग सरदार किशोर सिन्हा , ए पी गुप्ता, एवं शैलेष महापात्रा ने निरंतर सराहनीय कार्य किया

सेफ्टी अधिकारी इस्माइल कुरेशी ने प्रत्येक पाली में कार्य प्रारंभ करने के पूर्व श्रमिको को सुरक्षित रहने की प्रेरणा दी एवं उप प्रबंधक के के कुशवाहा ने प्रतिदिन सभी महत्वपूर्ण कार्यस्थल एवं सभी वाहनों का सेनेटाइजेशन करवाया