नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा1 जून (वेदांत समाचार) । बेरोजगारी का फायदा उठाकर बेरोजगारों को ठगने के मामले में दर्री पुलिस ने एक आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जिले में अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खोमन लाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश जागडे एवं हमराह स्टाफ सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक 65 चक्रधर सिंह राठौर, आरक्षक 744 सुदर्शन केसरी, के तत्परता पूर्वक आरोपी की पता तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका रहा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जगन्नाथ महतो पिता मंगर महतो के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का पुत्र चंदन महतो शासकीय नौकरी पाने हेतु प्रयास कर रहा है कि जानकारी मिलने पर आरोपी परमानंदा राउत के द्वारा प्रार्थी जगन्नाथ महतो को उसके पुत्र की नौकरी लगाने की बात कह अपने झांसे में लेकर आरोपी के द्वारा 140000/रूपये लेकर धोखाधड़ी कर ठगी किया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/2021 धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, दौरान विवेचना के आरोपी पता तलाश हेतु टीम उडीसा रवाना किया गया था जो आरोपी परमानंदा रावत पिता धरनीधर राउत उम 55 वर्ष सा0 बच्छराई थाना पटपुरा जिला केन्द्रपाड़ा (उडिसा) के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है