उत्तराखंड,27 फ़रवरी 2025 : आज गुरुवार को भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वही प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
केदारनाथ,बद्रीनाथ,यमुनोत्री, गंगोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 फरवरी को प्रदेश में येलो अलर्ट और 28 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों में जमकर बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 1 मार्च तक प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिससे मौसम में तेजी से बदलाव होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
तो वही प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। खासकर चमोली उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर, अल्मोड़ा जैसे जिलों में 3200 मीटर से ऊपर वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी।
एक मार्च को मौसम साफ रहेगा
27 फरवरी को उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली,बागेश्वर,पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 तारीख को इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अरेंज अलर्ट रहेगा है।
भारी बर्फबारी की वजह से रोड ब्लॉक हो सकती हैं। जिससे आवाजाही में दिक्कत होगी। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। 1 मार्च को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। जबकि पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।