स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वयंसेवकों ने बनाए पोस्टर, किया श्रमदान

कोरबा, 19 सितम्बर (वेदांत समाचार) I युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रेषित “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन  कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा किया जा रहा है।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने रासेयो अधिकारियों व स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तदुपरांत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा महाविद्यालय के पार्किंग परिसर में उगे खरपतवारों एवं कटीली झाड़ियां की सफाई करने हेतु श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा,  स्वच्छ भारत स्वच्छ मानस, स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता आदि विषयों पर करुणा लहरे  राहुल पूर्ति, मनीष शुक्ला, मुस्कान राजपूत, सन्नीराव जगताप आदि स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर अपने विचार प्रकट किए। 

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र, महापुरुषों की प्रतिमा आदि की सफाई, सार्वजनिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण तथा आम जनों के मन में स्वच्छता के संस्कार भरते हुए स्वस्थ एवं निरोग जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा किया जाएगा। स्वच्छता का सामूहिक प्रयास युवाओं में उत्साह तथा आमजन में आशवादिता का संचार करता है। कार्यक्रम में भूगोल विभाग अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहकर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया

कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री गोविंद माधव उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, रासेयो छात्र प्रभारी मनीष चंद्रा, रासेयो छात्रा प्रभारी वर्णिता सीमा बखला, देवेंद्र जायसवाल, अंजली यादव, धरना केवट, अनिल पटेल, गौरव पांडे, कु फरहत, नुसरत, गौरी नेताम आदि स्वयं सेवको  का सराहनीय योगदान रहा । 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]