जशपुर, छत्तीसगढ़, 19 सितंबर 2024
जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 36 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया और 3 पीकअप वाहन जप्त किए। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस के “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत की गई है.
कार्रवाई का विवरण
जशपुर पुलिस को बीती रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पीकअप वाहन में तिरपाल इत्यादि ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुए रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुए झारखंड की ओर जाने वाले हैं।
इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा, थाना कुनकुरी, थाना नारायणपुर के पुलिस स्टाॅफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
परिणाम
पुलिस ने 3 पीकअप वाहनों को जप्त किया, जिनमें 36 नग गौ-वंश थे। आरोपी तस्कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर अब रास्ता बदलकर झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है।”
मामला दर्ज
थाना नारायणपुर में अज्ञात तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
[19/09, 5:11 pm] Meta AI: जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” : 36 गौ-वंश मुक्त, 3 पीकअप वाहन जप्त
जशपुर, छत्तीसगढ़, 19 सितंबर 2024
जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 36 नग गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया और 3 पीकअप वाहन जप्त किए। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस के “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत की गई है.
कार्रवाई का विवरण
जशपुर पुलिस को बीती रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पीकअप वाहन में तिरपाल इत्यादि ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुए रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुए झारखंड की ओर जाने वाले हैं।
इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा, थाना कुनकुरी, थाना नारायणपुर के पुलिस स्टाॅफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
परिणाम
पुलिस ने 3 पीकअप वाहनों को जप्त किया, जिनमें 36 नग गौ-वंश थे। आरोपी तस्कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द ही
[metaslider id="347522"]