बलौदाबाजार, 18 सितंबर 2024। कमिश्नर महादेव कावरे ने आज बलौदाबाजार में जिला कार्यालय, एसडीएम, तहसील और जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कावरे ने बलौदाबाजार जिले के बचे हुए भू-अभिलेख के रिकार्ड जल्द पुराने जिले रायपुर से यहां भिजवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सरकारी अभिलेखों का व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से रख-रखाव करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान, कावरे ने खनिज शाखा के लेखापाल कामता प्रसाद बंजारे को कारण बताओ नोटिस दिया। साथ ही, कार्यालय जिला पंचायत को तीन दिन के भीतर कैश बुक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों के बैठने के स्थान पर नेम प्लेट लगाने और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आने वाले विभागों को कार्यालय के सामने डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सरिता तिवारी, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, एसडीएम अमित गुप्ता और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]