महिला-बाल विकास विभाग संयुक्त संचालक ने किया वजन त्यौहार का अवलोकन

अम्बिकापुर (वीएनएस)। महिला-बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में 12 से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले वजन त्यौहार कार्यक्रम एवं 1 से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले पोषण माह कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अवलोकन के लिए जिले के प्रभारी संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक सुरेन्द्र चौबे सोमवार को अम्बिकापुर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने  लखनपुर परियोजना के केंवरा, गोरता तथा उदयपुर परियोजना के खरसुरा ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाए जा रहे वजन त्यौहार तथा पोषण माह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्त बच्चों का वजन एवं ऊँचाई का मापन कराकर इसके संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिर्वतन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रति वर्ष ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का अयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। वहीं 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।