कोरबा,18 सितंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत तिवरता में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में सारंगढ़ जिले के मयूरी डांस ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से नई प्रतिभाओं को मौका मिलता है जो आगे चलकर जिले और राज्य का नाम रोशन करते हैं।”
मयूरी डांस ग्रुप को ₹15,000 का नगद पुरस्कार और शील्ड से सम्मानित किया गया, जबकि दूसरे स्थान पर महासमुंद शिव शक्ति डांस ग्रुप और तीसरे स्थान पर कोरबा की आइडल डांस ग्रुप रहे।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य राजकुमार धूल्यानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता लगातार 5 वर्षों से हो रही है, इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी कला दिखाने का एक मंच देना है।
इस अवसर पर दीपका महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. ममता ठाकुर ने भी अपने विचार साझा किए और कहा, “नृत्य कला की प्रतिभा हर किसी के पास नहीं रहती, इसमें लगातार मेहनत करने से इसके कौशल में और निखार आता है।”
कार्यक्रम में सीजी कलाकार और मॉडल अंजू कुर्रे, श्रुति, रवि धूलियानी, उपसरपंच रजनीश मरावी, माइक संचालक भूषण श्रीवास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]