नियुक्त अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आज
बिलासपुर 18 सितंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकायों में संपन्न होने वाले आम निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियां तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया हैं।
जारी आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम बिलासपुर के लिए एसडीएम बिलासपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिलासपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन सकरी के लिए एसडीएम, तखतपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सकरी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिका परिषद रतनपुर के लिए एसडीएम कोटा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रतनपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत बिल्हा के लिए एसडीएम बिल्हा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिल्हा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत मल्हार के लिए एसडीएम मस्तूरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार मस्तूरी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत बोदरी के लिए बिल्हा एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बोदरी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इसी प्रकार नगर पंचायत कोटा के लिए एसडीएम कोटा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कोटा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर बिलासपुर इन सभी क्षेत्रों के लिए अपीलीय अधिकारी होंगे।
नियुक्त सभी अधिकारियों के लिए 18 सितम्बर को 11.30 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
[metaslider id="347522"]