कोरबा: बालको नगर में मातृ शक्तियों ने गौमाता के गोबर से बने गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की

कोरबा,18 सितंबर (वेदांत समाचार)।जिले के बालको नगर में मातृ शक्तियों ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने देशी गौमाता के गोबर से बने गणेश जी की प्रतिमा विराजित की। यह प्रयास गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस आयोजन में 10 दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जिसमें मातृ शक्तियों ने भगवान को स्वयं बनाए भोग अर्पित किए और भक्तों में वितरित किए। रात्रि में भजन कीर्तन और विभिन्न क्रियाकलापों से माहौल आनंदमय रहा।

17 सितंबर को भगवान गणेश जी का विसर्जन धूमधाम से किया गया। यह आयोजन कोरबा जिले में गौ संरक्षण के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]